तीन गुना अधिक रोशनी देगा बल्ब

लाइट बल्ब

इमेज स्रोत, Science Photo Library

अमरीकी शोधकर्ताओं ने ऐसी तकनीक विकसित की है जो आम बल्ब की रोशनी को तीन गुना बढ़ा देगी.

शोधकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने पारंपरिक बल्ब से तीन गुना बेहतर काम करने वाला बल्ब तैयार किया है.

कई देशों में पुराने बल्बों को हटाया जा रहा है.

पुराने बल्ब ऊर्जा के केवल 2 फीसदी हिस्से को ही रोशनी में बदलते हैं, जबकि बाकी ऊर्जा बर्बाद हो जाती है.

लेकिन अमरीका के तकनीकी संस्थान एमआईटी के वैज्ञानिकों ने इस बर्बाद हो रही ऊर्जा को री-साइकिल करने का तरीका ढूंढ़ निकाला है.

शोध पत्रिका नेचर नैनोटेक्नॉलॉजी में छपे लेख के मुताबिक वैज्ञानिकों ने ऐसे नमूने तैयार किए हैं.

हालांकि बीबीसी के पर्यावरण संवाददाता मैट मैग्रा के मुताबिक यदि इन बल्बों की कीमत पारंपरिक बल्बों की कीमत से कम नहीं रखी गई तो आम लोगों तक इनकी पहुंच संभव नहीं होगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>