प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे पठानकोट

मोदी

इमेज स्रोत, Reuters

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पठानकोट पहुंच गए हैं जहां वह एयरबेस पर हुए चरमपंथी हमले के बाद वहां के हालात का जायज़ा लेंगे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ मोदी के दौरे को लेकर पठानकोट में तैयारी पूरी हो गई है. माना जा रहा है कि इस दौरान वह सीमावर्ती इलाक़ों का हवाई निरीक्षण भी कर सकते हैं.

पठानकोट में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान पूरा हो गया है और एयरबेस को पूरी तरह सुरक्षित घोषित कर दिया है.

पठानकोट

इमेज स्रोत, AP

गत दो जनवरी को चरमपंथियों ने पठानकोट एयरबेस पर हमला किया था. सुरक्षाकर्मियों की कार्रवाई में छह चरमपंथी मारे गए.

इस दौरान सात सुरक्षाकर्मी भी मारे गए जबकि 20 अन्य घायल हो गए.

इस घटना से एक हफ्ते पहले मोदी ने पाकिस्तान का आकस्मिक दौरा कर प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ से मुलाकात की थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>