पठानकोट हमले की 10 बड़ी बातें

शनिवार को पठानकोट एयरबेस पर हुए चरमपंथी हमले की दस मुख्य बातें.

1. शनिवार को पठानकोट एयर बेस पर हुए चरमपंथी हमले में अब तक सुरक्षा बलों के सात जवान मारे गए. जवाबी कार्रवाई में चार चरमपंथियों की भी मौत हुई है.

2.पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के मुताबिक़, दो चरमपंथी अभी भी एयरबेस में ही हैं, उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई जारी है.

3. सुखबीर सिंह ने ऐलान किया है कि पठानकोट में पंजाब पुलिस की त्वरित कार्रवाई टीम तैनात की जाएगी. राज्य सरकार सीमा की निगरानी करना चाहती है.

4. पठानकोट एयरबेस के पास स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की, हलांकि पाकिस्तान ने इस चरमपंथी हमले की निंदा की है.

पठानकोट

इमेज स्रोत, AP

5. मारे गए सुरक्षाकर्मियों में जाने-माने निशानेबाज़ सूबेदार फ़तेह सिंह भी शामिल हैं. उन्होंने 1995 में नई दिल्ली में हुई पहली राष्ट्रमंडल निशानेबाज़ी चैंपियनशिप में 300 मीटर बिग बोर स्पर्धा में टीम स्वर्ण और व्यक्तिगत रजत जीता था.

पठानकोट हमले पर जवाबी कार्रवाई

इमेज स्रोत, AFP

6. तलाशी अभियान के दौरान नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स के लेफ़्टिनेंट कर्नल निरंजन की मौत.

7. पठानकोट हमले के बाद राजधानी दिल्ली में हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और अन्य महत्वूपर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

पठानकोट हमले पर जवाबी कार्रवाई

इमेज स्रोत, AFP

8. भारत के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू का कहना है कि हमलावरों को सरहद पार से कुछ तत्वों की मदद हासिल थी.

9. चरमपंथियों ने हमले से पहले एक गाड़ी को अगवा कर लिया और एक बस अड्डे पर गोलीबारी की.

10. किसी चरमपंथी समूह ने अब तक हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>