'सुरक्षा बलों ने दुश्मन के इरादे ख़ाक में मिलाए'

इमेज स्रोत, AP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारतीय सुरक्षा बलों ने पठानकोट में हमला करने वालों के इरादों को कामयाब नहीं होने दिया.
मैसूर में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "जिन ताक़तों को भारत की प्रगति देखने में परेशानी हो रही है, उन्होंने पठानकोट में एयरबेस को उड़ाने का प्रयास किया है."
उन्होंने कहा, "मैं देश के सुरक्षा बलों को बधाई देता हूं. उन्होंने दुश्मनों के इरादों को ख़ाक में मिला दिया."
उन्होंने कहा, "एक स्वर में जब राष्ट्र बोलता है तो दुश्मन के हौसले नष्ट हो जाते हैं."
इससे पहले, वायुसेना ने एक बयान जारी कर कहा कि परिसर में दाख़िल होते हुए हमलावरों का पता लगा लिया गया था और उन्हें एयरबेस के तकनीकी क्षेत्र में नहीं जाने दिया गया जहां बेहद अहम उपकरण रखे थे.
अधिकारियों के मुताबिक़ पठानकोट में अब भी अभियान जारी है जहां शनिवार तड़के कुछ बंदूकधारी वायुसेना के परिसर में घुस आए थे.
वहां जारी मुठभेड़ में अभी तक पांच हमलावरों समेत आठ लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
पड़ोसी पाकिस्तान ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के बयान में मोदी की हालिया पाकिस्तान यात्रा का ज़िक्र करते हुए कहा गया है कि पाकिस्तान आतंकवाद को ख़त्म करने में भारत समेत सभी देशों से सहयोग जारी रखेगा.
हालांकि इससे पहले, केंद्रीय गृह राज्य किरण रिजिजू ने कहा कि उनके पास ऐसी खुफिया जानकारी है कि पठानकोट के हमलावरों को सीमापार के कुछ तत्वों से मदद मिली है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












