इन्फ़ोसिस परिसर में 'बलात्कार', दो गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, Thinkstock
- Author, देवीदास देशपांडे
- पदनाम, पुणे से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
महाराष्ट्र के पुणे में आईटी कंपनी की कैंटीन में काम करने वाली कर्मचारी का साथ बलात्कार के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
हिंजवडी आईटी पार्क स्थित इन्फ़ोसिस की कैंटीन की महिला कैशियर के साथ कथित बलात्कार रविवार को हुआ था लेकिन मामला मंगलवार को दर्ज हुआ है.
हिंजवडी पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक विश्वजीत खुले के मुताबिक गिरफ़्तार अभियुक्त पारितोष बाग और महाडिक हाउसकीपिंग का काम करते है.
शिकायतकर्ता का कहना है कि रविवार को जब वह वॉशरूम गई थी तब एक अभियुक्त ने उससे बलात्कार किया जबकि दूसरे ने उसका वीडियो बनाया.
अभियुक्तों ने इस बारे में शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी.
इन्फ़ोसिस कंपनी ने एक बयान जारी कर पुलिस जांच में सहयोग की बात कही है और बताया है कि कैंटीन को ठेके पर दिया गया है.
बयान में कहा गया है, "हम पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं. इस तरह की घटना को हम काफी गंभीरता से लेते हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












