कार योजना पर वाड्रा और आप में 'पाखंड युद्ध'

इमेज स्रोत, Getty
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने वीआईपी गाड़ियों को दिल्ली सरकार की सम-विषम नीति से छूट दिए जाने को पाखंड कहा है.
वहीं आम आदमी पार्टी ने रॉबर्ट वाड्रा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें ही 'सबसे बड़ा पाखंडी' कहा है.
पार्टी के दिल्ली सचिव दिलीप पांडे ने एक प्रेसवार्ता में कहा, "वो सबसे बड़े पाखंडी है और पाखंड की बात कर रहे हैं. उन्हें बताना चाहिए कि आज तक उन्होंने देश या राष्ट्र के लिए क्या योगदान दिया है. उन्हें नीति पर टिप्पणी करने के बजाए इस कामयाब करने में योगदान देना चाहिए."
एक फ़ेसबुक पोस्ट में वाड्रा ने कहा था, "सम-विषम में छूट के लिए सामांतर सूची बनाना पाखंड है. अगर जनहित में कोई क़ानून लागू किया जा रहा है तो सभी को उसे मानना चाहिए न कि वीआईपी बनना चाहिए."

दिल्ली सरकार एक जनवरी से राजधानी में पंद्रह दिनों के लिए परीक्षण के तौर पर सम-विषम नीति लागू कर रही है जिसके तहत सुबह आठ से शाम आठ बजे तक तारीख़ के आधार पर नंबर प्लेट वाली गाड़ियां ही चल सकेंगी.
हालांकि इसमें कुछ गाड़ियों को छूट दी गई है जिनमें वीआईपी गाड़ियां भी शामिल हैं.
इस योजना की मुख्य बातें हैं -
- योजना में अभी केवल कारें शामिल की गई हैं. योजना की समीक्षा कर इसमें दोपहिया वाहनों को शामिल करने या न करने पर फ़ैसला होगा.
- नियम तोड़ने वालों पर 2000 रुपए का जुर्माना लगेगा.
- दिल्ली सरकार ऑटो मंगवाने और कार पूलिंग के लिए ऐप लाएगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












