लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं केजरीवाल

इमेज स्रोत, AFP
- Author, राजकिशोर
- पदनाम, वरिष्ठ पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
अरविंद केजरीवाल ने विरोध की राजनीति की है. उन्हें हमेशा विरोध की राजनीति करनी होती है. वह हमेशा सही मुद्दा तलाशते हैं.
वह अच्छी तरह समझते हैं कि किसी मुद्दे को उठाने का सही समय कौन सा है. जब डीडीसीए की सियासत को लेकर अरुण जेटली पर सवाल उठ रहे थे और उन पर बोलने को कोई तैयार नहीं था, तब उन्होंने केंद्र सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले अरुण जेटली पर हमला बोला है.
माना जाता है कि अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री से जो शिकायतें हैं, उनके पीछे अरुण जेटली का ही हाथ है.
अरविंद केजरीवाल की हमेशा से कोशिश रही है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने चेहरा बनते दिखाई दें. इसलिए वह नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने वाराणसी गए थे. वहीं दिल्ली के विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 जीतने के बाद केजरीवाल के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमले तेज़ कर दिए.

इमेज स्रोत, EPA
अब उन्होंने 2019 और 2024 के चुनाव का प्लेटफ़ॉर्म तैयार करना शुरू कर दिया है. उनके लिए पहले दिल्ली का जंतर-मंतर अड्डा हुआ करता था, अब उसकी जगह दिल्ली विधानसभा ने ले ली है.
भारतीय जनता पार्टी में एक दूसरे के प्रति मीडिया में ख़बरें प्लांट करवाना कोई नई बात नहीं है. यह काम पिछले कुछ समय से रुका हुआ था. अब यह फिर शुरू हो गया है.
भाजपा सांसद कीर्ति आज़ाद ने जो आरोप लगाए हैं, वो नए नहीं है. उनकी जांच भी हो चुकी है.
अरुण जेटली एसएफ़आईओ की जांच रिपोर्ट को अपने पक्ष में बताते हैं. उनका कहना है कि एसएफ़आईओ की जांच में उन्हें बेदाग़ साबित किया गया है. लेकिन इन सवालों का कोई जवाब नहीं कि डीडीसीए में बिलों का जो फ़र्ज़ीवाड़ा हुआ है, उसका कोई जवाब नहीं है.
कीर्ति आज़ाद के रूप में अरविंद केजरीवाल और विपक्ष को एक मोहरा मिला. केजरीवाल ने इसे सुर दिए. केजरीवाल से ठीक पहले दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने भी यही आरोप लगाए थे. लेकिन केजरीवाल की टीम जब इसे सामने लेकर आई तो यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर उछला.

इमेज स्रोत, AFP
अब तक माना जाता रहा है कि अरुण जेटली पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगाया जा सकता. लेकिन इस बार उन पर आरोप लगे हैं, जिसे लेकर वह अदालत गए हैं. अब दिलचस्प सवाल यह है कि इस सवाल को भारतीय जनता पार्टी में किस तरह लिया जाता है.
सुषमा स्वराज पर जब आईपीएल गेट का आरोप लगा तो उनके बचाव में राजनाथ सिंह से लेकर अमित शाह तक बचाव में आ गए. लेकिन अरुण जेटली के मामले में पहले पार्टी को अपने प्रवक्ताओं को बचाव में उतारना पड़ा. उसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उनके बचाव में आगे आईं.
अब प्रधानमंत्री जिस तरह से अरुण जेटली के बचाव में आए हैं, हो सकता है कि उन्होंने सदिच्छा में ही कहा हो कि लालकृष्ण आडवाणी पर हवाला के आरोप लगे और वो बेदाग़ होकर निकले.
हालांकि तथ्य यह है कि आरोप लगने के बाद आडवाणी ने मंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया और जांच में बेदाग़ साबित होने के बाद वे मंत्री बने.
अगर यह साफ़ तौर पर संदेश है तो प्रधानमंत्री के बयान के मायने को समझना चाहिए.
(बीबीसी संवाददाता वात्सल्य राय से हुई बातचीत पर आधारित)
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












