बीएसएफ़ विमान के हादसे में 10 की मौत
दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और इसमें सवार 10 लोग मारे गए हैं. इस विमान में बीएसएफ़ के तकनीकी कर्मी सवार थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने केंद्रीय राज्यमंत्री महेश शर्मा के हवाले से कहा कि सुपरकिंग विमान में सवार दसों लोग मारे गए हैं.
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बताया था कि विमान उड़ान भरने के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
दिल्ली दमकल सेवा के डायरेक्टर एके शर्मा ने कहा कि वहां आग लग गई थी जिसे बुझा लिया गया है.

पास के गांव में रहने वाले जितेंद्र ने कहा कि उन्हें इस घटना के बाद से डर लगने लगा है.
बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि हर तरफ़ से घिरे हुए लगते हैं.
उनका कहना था, ''हमारे गांव के एक तरफ़ रेलवे लाइन है और दूसरी तरफ़ हवाई अड्डा है. वहां पर तेल भंडार भी है. भगवान न करे अगर इस हवाई जहाज़ की तेल भंडार से टक्कर हो गई होती तो पूरा गांव आग में झुलस जाता. हमलोगों ने अधिकारियों से कई बार अपनी गुहार लगाई लेकिन कुछ नहीं हुआ.''
सात हज़ार की आबादी वाले इस गांव के ठीक सटे हुए सीमा सुरक्षा बल दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.
सूरज नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया को बताया कि विमान उपर से घूमते हुए नीचे आया और एक दीवार से टकरा गया.
उनका कहना था कि नीचे कुछ मज़दूर काम कर रहे थे उन्हें चोटें आईं.

सूरज ने कहा कि विमान में आठ से दल लोग सवार और एक व्यक्ति बूरी तरह जल गए थे.
उनके मुताबिक़ उस शख़्स का पैर बुरी तरह से जला हुआ था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












