दो आईपीएल टीमों के लिए खिलाड़ियों की नीलामी

इमेज स्रोत, AP
आईपीएल की दो नई टीमों के लिए आज बोली लगाई जाएगी.
पुणे और राजकोट की टीमें चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएंगी.
सबकी नज़रें भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी रहेंगी.
इसके अलावा रवींद्र जड़ेजा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन भी नई टीमों का हिस्सा बनने के लिए उपलब्ध रहेंगे.

इमेज स्रोत, Reuters
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल की यात्रा पर हैं. मंगलवार को कोल्लम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के पूर्व मुख्यमंत्री आर शंकर की मूर्ति का अनावरण करेंगे.

इमेज स्रोत, GOVT
इस कार्यक्रम के लिए केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन कांग्रेस का आरोप है कि बाद में उन्हें इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने से मना कर दिया गया था. इस पर सोमवार को कांग्रेस ने संसद में हंगामा किया था.
इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री ने त्रिचूर में एक रैली में कहा कि भाजपा केरल में तीसरी शक्ति बनकर उभर रही है.

इमेज स्रोत, SALMAN RAVI
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बठिंडा में मंगलवार को एक रैली में पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे.
हाल ही में पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने उन्हें चुनौती दी थी कि अगर कांग्रेस में दम है तो बठिंडा में रैली करके दिखाए.
बठिंडा पंजाब में सत्तारूढ़ पार्टी शिरोमणि अकाली दल का गढ़ माना जाता है.
वहीं शिरोमणी अकाली दल भी पटियाला में रैली करने जा रही है.

इमेज स्रोत, Getty
विश्व व्यापार संगठन का दसवां मंत्री स्तरीय सम्मेलन नैरोबी में होने जा रहा है.
इसमें भारत समेत क़रीब 160 देश हिस्सा लेंगे.

इमेज स्रोत, PIB
स्मार्ट सिटी की परियोजना के पहले चरण के लिए राज्यों की तरफ़ से शहरी विकास मंत्रालय को प्रस्ताव देने की आख़िरी तारीख़ मंगलवार को है.
इस परियोजना के पहले चरण के लिए 98 शहरों के बीच में से चयन होगा, पहले चरण में 20 शहरों को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने की योजना है.

इमेज स्रोत, AP
मुंबई की मशहूर हाजी अली दरगाह में महिलाओं के जाने पर रोक के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी.
इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में दायर याचिका की सुनवाई में कहा था कि अदालत इस मामले में दख़ल नहीं देना चाहती.
याचिकाकर्ता ने कहा था कि ये मामला धर्म से जुड़ा नहीं है, बल्कि समानता का है.

इमेज स्रोत, Reuters
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की न्यायिक हिरासत आज ख़त्म हो रही है.
छोटा राजन को 25 अक्तूबर को बाली एयरपोर्ट से गिरफ़्तार किया गया था. फ़िलहाल उन्हें तिहाड़ जेल में रखा गया है.
छोट राजन को नक़ली पासपोर्ट से जुड़े मामले में 19 नवंबर को न्ययिक हिरासत में भेजा गया था.

इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी मंगलवार को रूस यात्रा पर जा रहे हैं. वहां वे रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ से सीरियाई संकट से निपटने के लिए शांति वार्ता को पटरी पर रखने पर चर्चा करेंगे.

इमेज स्रोत, AFP
स्ट्रासबर्ग में यूरोपियन कमिशन में प्रवासी संकट के समाधान की दिशा में यूरोपियन यूनियन की नई सीमा और कोस्टगार्ड एजेंसी के प्रस्ताव पेश किए जाएंगे.
इन विवादित प्रस्तावों में मेज़बान देश में हस्तक्षेप का भी प्रावधान है जो शरण देने के लिए राज़ी नहीं होंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












