कोटला जीत भारत ने किया क्लीन स्वीप

इमेज स्रोत, AP
भारत ने दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका को चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के पाँचवें दिन 337 रन से करारी शिकस्त देने के साथ ही सिरीज़ पर 3-0 से क़ब्ज़ा कर लिया.
दुनिया की नंबर एक टीम को हराने का असर ये रहा कि इस सिरीज़ जीत के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो पर पहुँच गई है.
भारत ने मोहाली, नागपुर और दिल्ली टेस्ट में जीत दर्ज की, जबकि बंगलुरू में बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका था

इमेज स्रोत, AP
दूसरी पारी में दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों ने हार टालने की भरसक कोशिश की, लेकिन उनका संघर्ष 143 ओवरों से अधिक नहीं चल सका. दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 143 रन बनाए. पहली पारी में मेहमान टीम महज 121 रन पर सिमट गई थी.
भारत ने पहली पारी में 334 रन बनाए थे और दूसरी पारी 5 विकेट पर 267 रन पर घोषित कर दी थी. इस तरह मेहमान टीम को 471 रनों का बेहद मुश्किल लक्ष्य दिया था.
ऑफ़ स्पिनर आर अश्विन ने दूसरी पारी में पाँच विकेट चटकाए और दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़ सिरीज़ जीतने में अहम भूमिका निभाई. उन्हें मैन ऑफ़ द सिरीज़ चुना गया.
दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों ने दूसरी पारी में मैच बचाने के लिए जमकर संघर्ष किया.

इमेज स्रोत, AP
दक्षिण अफ़्रीका के पहले पाँच विकेट 124.2 ओवरों में गिरे, जबकि आख़िरी पांच विकेट सिर्फ़ 31 गेंदों पर गिर गए.
एबी डीविलियर्स ने मैच बचाने की जमकर कोशिश की. उन्होंने 345 गेंदों का सामना किया और सबसे अधिक 43 रन ही बनाए.
वहीं कप्तान हाशिम अमला ने रिकॉर्ड धीमी पारी खेली और 288 गेंदों पर सिर्फ़ 25 रन ही बनाए.

इमेज स्रोत, AP
भारत के ओर से अजिंक्य राहाणे ने इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाया. ऐसा करने वाले वो पांचवें भारतीय बल्लेबाज़ बने.
रहाणे को इस मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml%20" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












