बलात्कार के बाद महिला को ज़िंदा जलाया

भारत, बलात्कार
    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक महिला के साथ बलात्कार के बाद उसे ज़िंदा जला दिया गया. पीड़ित को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर है.

पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ बलात्कार और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है.

पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव ने बीबीसी हिंदी से कहा, “हम मामले की जांच कर रहे हैं और यह घटना किन परिस्थितियों में हुई, इसका पता लगा रहे हैं.”

पुलिस का कहना है कि 42 वर्षीय पीड़िता हलवाई है. बुधवार शाम वह किसी का फ़ोन आने के बाद काम के लिए घर से निकली थी लेकिन रात को नहीं लौटी.

भारत, बलात्कार

गुरुवार सुबह भिलाई तीन थाना क्षेत्र के उरला इलाक़े में लोगों ने महिला को बेहोश और अधजली अवस्था में देखा. उसके बाद पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.

महिला ने अपने बयान में बलात्कार और फिर बेहोश होने की बात कही है. महिला की कमर के नीचे का पूरा हिस्सा जला हुआ है. इसके अलावा सिर और आंख पर भी चोट के निशान हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>