चाय पर चर्चा में नहीं सुलझा जीएसटी का मुद्दा

इमेज स्रोत, EPA
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर विपक्षी दल कांग्रेस के तीन सुझावों पर सरकार ने अपना पक्ष रख दिया है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि वह अपनी पार्टी में इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाय पार्टी में शामिल होने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शुक्रवार रात पीएम के सरकारी आवास 7 रेस कोर्स रोड पहुंचे थे.
मोदी की चाय पार्टी में वित्त मंत्री अरुण जेटली और संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू भी मौजूद थे.
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में अरुण जेटली ने कहा, "बैठक में मुख्य रूप से संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही ठीक तरह से चले और विधायी कार्य चर्चा के बाद पारित हो सकें, इस पर चर्चा हुई."

इमेज स्रोत, AP
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दोनों सदनों के नेताओं से संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू भी चर्चा करेंगे ताकि संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चल सके.
जेटली ने बताया कि बैठक में जीएसटी पर संवैधानिक संशोधन को लेकर भी चर्चा हुई, कांग्रेस ने तीन सुझावों पर अपनी स्थिति स्पष्ट की.
साथ ही सरकार ने इन सुझावों पर अपने तर्क और तथ्य रखे.
उन्होंने कहा कि इस बात की संभावना है कि सरकार और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस एक बार और बैठक करें.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













