नीतीश पाँचवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे

इमेज स्रोत, biharpictures.com

    • Author, मनीष शांडिल्य
    • पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए

इसी साल 30 अगस्त को राजद-जदयू-कांग्रेस महागठबंधन ने गांधी मैदान में स्वाभिमान रैली कर अपने साझा चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी.

इस सफल चुनावी अभियान के क़रीब तीन महीने बाद गांधी मैदान में ही महागठबंधन के नेता और बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पांचवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

साथ ही शुक्रवार को गांधी मैदान राष्ट्रीय राजनीति में भाजपा विरोधी गोलबंदी का भी गवाह बनेगा.

इमेज स्रोत, biharpictures.com

समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई सूबों के मुख्यमंत्रियों और कई दलों के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है.

भाजपा विरोधी नेताओं की मौजूदगी के राजनीतिक अहमियत के बारे में वरिष्ठ पत्रकार अनिर्बाण गुहा रॉय बताते हैं, ‘‘जिन-जिन राज्यों में भाजपा अपनी साख बढ़ाना चाह रही है खासकर वहां के क्षेत्रीय दल इस आयोजन के बहाने भाजपा को हराने के लिए एकजुट होना चाह रहे हैं.’’

इस बीच हम (सेक्युलर) के प्रवक्ता दानिश रिजवान के मुताबिक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

इमेज स्रोत, biharpictures.com

पटना का गांधी मैदान एक बार फिर सज-धज कर तैयार है. इस मौके के लिए दो मंच बनाए गए हैं. मुख्य मंच पर नीतीश कुमार और उनके मंत्री शपथ लेंगे. इसी मंच पर सभी अतिथि भी बैठेंगे.

मुख्य मंच के ठीक बगल में एक और मंच बनाया गया है, जिस पर नवनिर्वाचित विधायकों और दूसरे नेताओं के बैठने का इंतजाम किया गया है.

बीते दो सालों में इस मैदान में दो बड़े हादसे भी हुए हैं. इसे ध्यान में रखते हुए गांधी मैदान सहित पूरी राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पूरे मैदान में बने एक दर्जन से अधिक वॉच टॉवर पर तैनात जवान दूरबीन से पूरे इलाक़े पर नज़र रख रहे हैं.

इमेज स्रोत, biharpictures.com

साथ ही समारोह में जुटने वाले आम लोगों के लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं. मैदान के अंदर प्रशासन ने वाहन पार्किंग से लेकर मच्छरों को भगाने के लिए फॉगिंग तक का इंतजाम किया है.

वहीं समारोह के लिए खास लोगों ने खास तैयारी भी की है. राजद अध्यक्ष लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव पूरे चुनाव के दौरान चर्चा में रहे. माना जा रहा है कि अब विधायक बन चुके तेजस्वी नई सरकार में अहम जिम्मेवारी भी संभालेंगे.

लालू यादव का कुर्ता तैयार कर चर्चा में आए डिजाइनर मोहम्मद अजीमुर रहमान ने ही शुक्रवार के खास कार्यक्रम के लिए तेजस्वी के कपड़े भी डिजाइन किए हैं.

इमेज स्रोत, Md. Azimur Rahman

अजीमुर कपड़े की खासियत के बारे में बताते हैं, ‘‘ब्लेंडेड कॉटन के दो जोड़ी कुर्ते-पायजामे मैंने तैयार किए हैं. साथ ही आसमानी और गहरे नीले रंग के दो बंडी भी बनाए हैं.’’

अजीमुर के मुताबिक चूंकि एक राजनीतिज्ञ के कपड़े तैयार करने थे ऐसे में सादगी को ध्यान में रखते हुए इनमें बहुत ज्यादा डिजाइन नहीं है.

लेकिन इन तैयारियों के बीच अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि गठबंधन के किस दल से कौन-कौन नीतीश के साथ मंत्री पद की शपथ लेंगे.

कांग्रेस के मंत्रियों के नाम जहां नई दिल्ली में तय होने हैं वहीं राजद और जदयू सामजिक समीकरण और बाकी तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए पटना में अपनी सूची को अंतिम रुप देने में लगे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>