भारत के परमाणु कार्यक्रम के 5 मिथक

इमेज स्रोत, Other

भारत के परमाणु कार्यक्रम की जानकारी चुनिंदा नौकरशाहों, वैज्ञानिकों और सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के पास होती है. इस गोपनीयता से भारत के परमाणु कार्यक्रम के बारे में कई तरह की भ्रांतियां भी हैं.

क्या है भारत के परमाणु कार्यक्रम के बारे में 5 मिथक.

1. भारत के पास भरोसेमंद परमाणु क्षमता है.

2003 में भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय ने परमाणु नीति की घोषणा की थी.

इमेज स्रोत,

इसमें कहा गया कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए न्यूनतम परमाणु क्षमता विकसित करेगा.

यह केवल एक दिखावा था, चीन और पाकिस्तान दोनों ही देशों के होते हुए भारत न्यूनतम सुरक्षा विकसित नहीं कर सकता.

चीन के सामरिक महत्व के केन्द्र देश के सुदूर पूर्वी इलाके में है. चीन एक बड़ी परमाणु शक्ति वाला देश है.

इमेज स्रोत, Other

इसका मतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ़ भारत को जितनी परमाणु शक्ति की ज़रूरत है, उससे कहीं ज़्यादा ज़रूरत चीन के विरूद्ध है.

लोगों का मानना है कि पाकिस्तान के मुक़ाबले चीन के विरूद्ध भारत को बेहतर तैयारी की ज़रूरत है.

यह भी माना जाता है कि पाकिस्तान के प्रति भारत के लिए मुद्दा न्यूनतम ज़रूरतों का नहीं है.

2. ऐसा माना जाता है कि भारत की भारत की परमाणु शक्ति अलग-अलग टुकड़ों में अलग-अलग असैनिक एजेंसियों के पास है. लेकिन यह एक बड़ा मिथक है.

भारत अपनी परमाणु शक्ति का एक हिस्सा हमेशा तैयार रखता है.

इसे किसी भी समय ज़रूरत पड़ने पर इस्तेमाल के लिहाज से तैयार रखा जाता है.

यह संभव है कि बाक़ी हिस्सा परमाणु ऊर्जा विभाग, डीआरडीओ और एसएफसी के पास हो.

इमेज स्रोत, Other

इसलिए माना जा सकता है कि शांति के माहौल में भारत की पूरी परमाणु शक्ति बिना तैयारी के नहीं होती है.

3. भारत की परमाणु नीति कहती है कि परमाणु हथियारों का पहला प्रयोग कभी भी भारत की तरफ से नहीं होगा.

भारत परमाणु हथियारों का प्रयोग अपने उपर परमाणु हमला होने के बाद ही करेगा. लेकिन इसमें कई विरोधाभास हैं.

इमेज स्रोत,

अगर भारत या भारतीय सेना पर जैविक या रासायनिक हथियारों से कोई बड़ा हमला होता है तो भारत के पास यह विकल्प होगा कि वह परमाणु हथियारों से उसका जवाब दे.

4. यह भी एक मान्यता है कि भारत की परमाणु शक्ति का फ़ैसला नेता करते हैं.

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् और स्ट्रैटेजिक फ़ोर्स कमांड बनने से इस मान्यता को और बल मिला है.

जानकारों का मानना है कि प्रधानमंत्री कार्यालय डीआरडीओ जैसी संस्थाओं को बहुत महत्व नहीं देता है.

जबकि डीआरडीओ ने कई बार भारत में तकनीकी विकास का महिमामंडन किया है.

इसने भारत के प्रति चीन और पाकिस्तान के रवैए को भी प्रभावित किया है और उन्हें ज़्यादा नई तकनीक की ओर देखना पड़ा है.

इमेज स्रोत, AFP

ऐसे में कई बार भारत के नेताओं के पास डीआरडीओ के प्रस्तावों को मंज़ूर करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है.

5. माना जाता है कि भारत का परमाणु कार्यक्रम सुरक्षित है और यह मीडिया की नज़रों से भी बचा हुआ है.

इमेज स्रोत, AP

लेकिन ख़बरों के मुताबिक़ मुंबई हमलों के अभियुक्त डेविड हेडली ने भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर का मुआयना किया था.

इससे भारत के परमाणु कार्यक्रम की सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल खड़ा होता है.

2012 की एक रिपोर्ट के बताती है कि 2 साल में बार्क की सुरक्षा को 25 बार तोड़ा गया.

यह समुद्र और ज़मीन दोनों तरफ़ से हुआ.

इसलिए इस संबंध में पुख़्ता कदम उठाने की ज़रूरत बताई गई.

<bold>(यह लेख 'द वॉशिंगटन क्वाटरली' में प्रकाशित विपिन नारंग के लेख 'फ़ाइव मिथ अबाउट इंडियास़ न्यूक्लियर प्रोग्राम' का हिंदी रूपांतरण है. मूल लेख को पढ़ने के लिए <link type="page"><caption> यहां </caption><url href="http://www.tandfonline.com/doi/full/10.1080/0163660X.2013.825555" platform="highweb"/></link>क्लिक करें.)</bold>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>