बिहार में महागठबंधन को भारी जीत

इमेज स्रोत, Reuters

बिहार में सभी सीटों पर नतीजे घोषित किए जा चुके हैं और महागठबंधन को भारी जीत मिली है जिसमें राजद, जदयू और कांग्रेस शामिल हैं.

चुनाव आयोग ने सभी 243 सीटों के नतीजे जारी कर दिए हैं.

परिणामों में राष्ट्रीय जनता दल को 80, जनता दल यूनाइटेड को 71, कांग्रेस को 27, भाजपा को 53 सीटें मिली हैं.

वहीं वामपंथी दलों को तीन तो लोकजनशक्ति पार्टी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को दो-दो सीटें मिली हैं. हम पार्टी को एक सीट मिली हैं. निर्दलीय उम्मीदवार चार जगह जीते हैं.

इमेज स्रोत, Reuters

<link type="page"><caption> चुनाव नतीजों पर किसने क्या कहा, पढ़िए.</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/11/151108_bihar_elections_results_reactions_dp" platform="highweb"/></link>

<link type="page"><caption> भाजपा का 'विकास और हिंदुत्व का फ़ॉर्मूला फेल'</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/11/151108_bihar_bjp_analysis_dp" platform="highweb"/></link>

इस बार भाजपा ने रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी, जीतनराम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था.

हारने-जीतने वाले कुछ चर्चित चेहरे

चुनाव में जीत दर्ज करने वाले अहम उम्मीदवारों में राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे शामिल हैं. तेजस्वी यादव राघोपुर और तेज प्रताप महुआ सीट जीतकर पहली बार विधानसभा में पहुंचे हैं.

आरजेडी के ही सीनियर नेता अब्दुल बारी सिद्दकी अलीनगर, मुंद्रिका सिंह यादव जहानाबाद, मोहम्मद इलियास डेहरी सीट से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं.

जनता दल यूनाइटेड के विजय कुमार चौधरी सरायरंजन, श्याम रजक फुलवारी, जय कुमार सिंह दिनारा, श्रवण कुमार नालंदा, ददन यादव डुमरांव से जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं.

कांग्रेस के सीनियर नेता सदानंद सिंह कहलगांव सीट से निर्वाचित हुए हैं.

विवादों में घिरे रहे अनंत सिंह ने मोकामा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर खड़े हुए थे और जीत हासिल करने में कामयाब रहे.

भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता नंद किशोर यादव और नितिन नवीन ने भी जीत हासिल की है.

मखदूमपुर में मांझी हारे

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इमामगंज सीट से जीत हासिल की लेकिन मखदूमपुर में वो हार गए.

हारने वाले नेताओं में बीजेपी के सीनियर नेता अश्विनी कुमार चौबे के पुत्र अर्जित शास्वत (भागलपुर) और सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर शामिल हैं.

बीजेपी नेता रामाधार सिंह, राजेंद्र प्रसाद दिनारा, गोपाल नारायण सिंह, रामेश्वर प्रसाद नोखा, नीतीश मिश्रा भी चुनाव हार गए.

मांझी की पार्टी हम के उम्मीदवार शकुनी चौधरी और लवली आनंद को भी हार का सामना करना पड़ा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>