'भारत में ग्रीनपीस का रजिस्ट्रेशन रद्द'

ग्रीनपीस का रजिस्ट्रेशन रद्द

इमेज स्रोत, AFP

पर्यावरण मामलों पर काम करने वाले अंतरराष्ट्रीय संगठन ग्रीनपीस के मुताबिक भारत में संस्था का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है.

ग्रीनपीस ने एक प्रेस रिलीज़ में कहा है कि उसे इसके बारे में तमलनाडु रजिस्ट्रार ऑफ सोसाइटीज़ से नोटिस मिला है.

ग्रीनपीस की अंतरिम कार्यकारी निदेशक विनुता गोपाल ने कहा है, " ये नोटिस गृहमंत्रालय के आदेश पर दिया गया है, जो पिछले एक साल से भारत में ग्रीनपीस को बंद करना चाहता है. गृहमंत्रालय अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और विरोध में उठने वाली आवाज़ों को दबाना चाहता है. इसे सरकार की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी हो रही है. "

ग्रीनपीस

इमेज स्रोत, AFP

ग्रीनपीस ने आरोप लगाया है कि सरकार ने संस्था को अपना पक्ष रखने का मौका दिए बिना ये कदम उठाया है.

ग्रीनपीस ने संकेत दिए हैं कि संस्था रजिस्ट्रेशन रद्द किए जाने को अदालत में चुनौती देगी.

इसी साल सितंबर में गृह मंत्रालय ने संस्था पर विदेशी फंड लेने के नियमों का उल्लंघन करने के लिए विदेशों से फंड हासिल करने का लाइसेंस रद्द कर दिया था.

जिस पर मद्रास हाईकोर्ट ने ग्रीनपीस को अंतरिम राहत दे दी थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>