कांग्रेस आग से खेल रही है: भाजपा

इमेज स्रोत, pti

भारतीय जनता पार्टी ने विपक्षी कांग्रेस पर पलटवार करते उस पर चुनावी फ़ायदे के लिए आग से खेलने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस ने 'देश में बढ़ती हुई असहिष्णुता' के ख़िलाफ़ मंगलवार को संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च किया.

भाजपा ने इस मार्च को कांग्रेस की तरफ़ से ख़ुद को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए हताशा में की गई एक कोशिश बताया है.

भाजपा प्रवक्ता एमजे अकबर ने कहा, "नैतिक और राजनीतिक रूप से दिवालिया हो चुका कांग्रेस नेतृत्व झूठ को आधार बना कर चुनावी फ़ायदे के लिए आग से खेल रहा है और सांप्रदायिक जुनून को हवा दे रहा है."

इससे पहले, कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के नेतृत्व में मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाक़ात की और 'देश में असहिष्णुता के बढ़ते माहौल' के ख़िलाफ़ विरोध दर्ज कराया.

कांग्रेस ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को ज्ञापन सौंपा

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, कांग्रेस ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को ज्ञापन सौंपा

कांग्रेस अध्यक्ष ने सांप्रदायिक हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री 'मोदी की चुप्पी' पर सवाल उठाते हुए उनकी इन घटनाओं पर सहमति है.

एमजे अकबर ने इस आरोप पर कहा कि प्रधानमंत्री बार-बार सौहार्द के समर्थन में और हिंसा के विरोध में बोलते रहे हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लाल किले से, अपनी सार्वजनिक सभाओं में और 'मन की बात' कार्यक्रम में भी कई बार इस बारे में बात की है.

सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े ज़मीन सौदों में धांधली का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जब भी गांधी परिवार के दरवाज़े तक कोई जांच पहुंचने लगती है, कांग्रेस 'झूठा विरोध आंदोलन' शुरू कर देती है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>