मोदी को विश्वास नहीं कि वो पीएम बन गए: लालू

इमेज स्रोत, EPA AND PRASHANT RAVI
राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया है.
उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @laluprasadrjd पर लिखा, "उनको (नरेंद्र मोदी को) विश्वास ही नहीं हो पा रहा है कि वो PM बन गए हैं. संविधान इनके हाथ में सुरक्षित नहीं है."
दिलचस्प बात ये है कि रविवार को ही चुनाव आयोग ने लालू प्रसाद यादव को नोटिस जारी किया था.

इमेज स्रोत, AFP
लालू ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के बारे में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था.
नरेंद्र मोदी भी लालू प्रसाद यादव पर बिहार चुनान प्रचार में हमला बोलते रहे हैं और उनके शासनकाल को 'जंगलराज' बताते रहे हैं.
लालू के नरेंद्र मोदी पर इस ताज़ा हमले को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया हो रही है.
@GauravSingal लिखते हैं, "लालू जी. बिहार चुनाव में आपका, पूरे परिवार सहित सूपड़ा साफ़ होने जा रहा है.

इमेज स्रोत, rjd.co.in
@AbhinayaSaxenaa लिखते हैं, "लालू देश को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि बिहार उनके हाथ से निकल चुका है."
@neerjanni2000 ने लिखा, "हां जी. जैसे आपके 15 साल के राज में बिहार, सिंगापुर बन गया था. और संविधान के तो क्या कहने, रामराज्य बनाया था आपने...भुलाए नहीं भूलता."
लेकिन लालू प्रसाद यादव का समर्थन करने वाले भी हैं.
@1mdsharma लिखते हैं, "भाजपा के नेता दलितों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं....यही है मंगलराज."
@Gahmar3 ने लिखा, "नरसिंह राव, अटल बिहारी वाजपेई और मनमोहन सिंह जैसे विद्वानों के बाद मोदी का पीएम बनना....."
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












