छोटा राजन से मिले भारतीय अधिकारी

इमेज स्रोत, PTI
इंडोनेशिया में भारत के राजनयिक ने बाली में छोटा राजन से मुलाक़ात की.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इंडोनेशिया के जकार्ता स्थित भारतीय दूतावास में प्रथम सचिव संजीव कुमार अग्रवाल ने छोटा राजन से आधे घंटे तक मुलाक़ात की.
55 साल के छोटा राजन पिछले रविवार से इंडोनेशिया पुलिस की हिरासत में हैं.
छोटा राजन की गिरफ़्तारी के बारे में इंडोनेशिया की पुलिस ने दो दिन पहले एक रिपोर्ट भारतीय दूतावास को सौंपी थी जिसके बाद ये मुलाक़ात हुई.
बाली एयरपोर्ट पर गिरफ़्तारी के वक़्त छोटा राजन के पास भारतीय पासपोर्ट था जिसपर उनका नाम मोहन कुमार दर्ज था.
इंडोनेशिया में भारतीय राजदूत गुरजीत सिंह ने शुक्रवार को बताया कि राजन के प्रत्यर्पण से जुड़ी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
राजन ने इंडोनेशिया में एक वकील फ्रांसिस्को प्रैस्सर को भी रखा है.
मुंबई में पैदा हुए छोटा राजन का असली नाम राजेन्द्र सदाशिव निखलजे है और एक समय में वह 1993 बम ब्लास्ट में 'वॉन्टेड' दाऊद इब्राहिम का क़रीबी हुआ करता था.

इमेज स्रोत, PTI
पुलिस उनसे इंडोनेशिया में पहचान की पुष्टि और भारत में आपराधिक मामलों के बारे में पूछताछ कर रही है.
राजन पर हत्या, स्मगलिंग से लेकर वसूली और ड्रग तस्करी के 75 मामले दर्ज हैं.
इन 75 में से चार मामले टाडा, एक मामला पोटा और 20 मामले मकोका कानून के तहत दर्ज हैं.
क़रीब दो दशक से क़ानून को चकमा दे रहे राजन को इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर गिरफ़्तार किया गया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












