बिहार चुनाव चौथा दौर: आज थमेगा प्रचार

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, PTI

जिन खबरों पर शुक्रवार को नज़रें रहेंगी उनमें बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली, केंद्रीय विद्यालय संगठन बोर्ड की बैठक और भारतीय बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला मैच शामिल है.

बिहार विधानसभा चुनाव में चौथे दौर के मतदान के लिए प्रचार शुक्रवार शाम को थम जाएगा. चौथे चरण में सात जिलों की 55 सीटों पर एक नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रचार थमने के पहले मुज़फ्फरपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. मोदी ने तीसरे चरण के लिए भी कई रैलियां की थीं.

स्मृति ईरानी

इमेज स्रोत, Getty

केंद्रीय विद्यालय संगठन बोर्ड की शुक्रवार को बैठक होगी.

इस बैठक में केंद्रीय विद्यालयों में होने वाले छात्रों के प्रवेश में सांसदों का कोट बढ़ाने का प्रस्ताव पारित हो सकता है.

फिलहाल एक सांसद केंद्रीय विद्यालय में छह छात्रों का प्रवेश करा सकते हैं. इस कोटे को बढ़ाकर 10 करने की तैयारी है.

हाशिम अमला

इमेज स्रोत, AFP

भारत बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार से मुंबई में दो दिवसीय मैच खेला जाएगा.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टेस्ट सिरीज़ पांच नवंबर से शुरू हो रही है.

अभ्यास मैच में मेहमान और मेजबान टीम के पास अपनी तैयारी परखने का ये आखिरी मौका है.

रणदीप हुड्डा

इमेज स्रोत, spice

अभिनेता रणदीप हुड्डा की फिल्म 'मैं और चार्ल्स' शुक्रवार को रिलीज हो रही है.

प्रवाल रमन निर्देशित ये फिल्म कुख्यात अपराधी चार्ल्स शोभराज की जेल-ब्रेक वारदात के इर्द-गिर्द बुनी गई है.

फिल्म में अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने भी अहम भूमिका निभाई है.

जावेद ज़रीफ़

इमेज स्रोत, AP

अंतरराष्ट्रीय खबरों में सीरिया संकट के समाधान के लिए शुक्रवार को विएना में बहुपक्षीय बातचीत होगी.

अमरीका और रूस के विदेश मंत्रियों के साथ इस बातचीत में पहली बार ईरान भी हिस्सा ले रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>