'डूइंग बिज़नेस,' भारत अभी चीन से कोसों पीछे

इमेज स्रोत, AP
नरेंद्र मोदी सरकार के तमाम दावों के बावजूद बिजनेस की स्थितियां आसान बनाने के मामले में भारत चीन से 46 पायदान पीछे है.
विश्व बैंक की एक वार्षिक रिपोर्ट 'डूइंग बिज़नेस इन 2016' के मुताबिक व्यापार करने में आसानी के मामले में भारत 130वें स्थान पर है. जबकि चीन 84वें पर.
ये सूची कुल 189 देशों को लेकर तैयार की गई है.
हालांकि भारत में हालात पहले से बेहतर हुए हैं.

इमेज स्रोत, ravi shankar
एक साल पहले भारत इस सूची में 142वें नंबर पर था.
विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि भारत का इस सूची में ऊपर आना एक अच्छा संकेत है.
ताज़ा सूची में बिज़नेस करने के मामले में सिंगापुर नंबर एक पर है.
यहां तक कि यूरोपीय देश न्यूज़ीलैंड, डेनमार्क , दक्षिण कोरिया, हॉंगकांग, ब्रिटेन और अमरीका सिंगापुर के बाद आते हैं.

इमेज स्रोत, thinkstock
इस बीच पाकिस्तान दो सालों में दस अंक नीचे गिर गया है.
भारत में व्यापार शुरू करने के लिए न्यूनतम राशि और एक प्रमाणपत्र की अनिवार्यता को हटा दिया गया है, जिससे यहां कारोबार शुरू करने की प्रक्रिया पहले से अधिक आसान हो गई है.
2004 में भारत में नया कारोबार शुरू करने में 127 दिन लगते थे. 2015 में ये अवधि घट कर 29 दिन हो गई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












