अपना दोष औरों पर मढ़ना चाहते हैं मोदी: नीतीश

इमेज स्रोत, Shailendra Kumar
बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान दाल की बढ़ती कीमत पर भाजपा के नीतीश सरकार पर निशाना साधने पर नीतिश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को करारा जवाब दिया है.
नीतीश ने कहा, "हमारे यहां तो जमाखोरी की इजाज़त नहीं है. 2014 के चुनाव में मोदी भाषण दे रहे थे कि दाल का उत्पादन कम हुआ तो केंद्र सरकार ने आयात क्यों नहीं किया? दल्हन का आयात करना चाहिए तो अब ख़ुद क्यों भूल गए? मोदी अपना दोष दूसरों पर मढ़ना चाहते हैं."

इमेज स्रोत, Manish Shandilya
काला धन मामले में मोदी के बयान को अमित शाह के जुमला बताने पर नीतीश ने चुटकी ली.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, " वो कहते थे कि सब गरीबों को पंद्रह लाख रुपए मिलेगा. क्या हुआ काला धन का? आना तो छोड़िए, अभी जाना जारी है. अमित शाह जी ने कह दिया कि जुमला है, अभी विधानसभा चुनाव में जितनी बातें कह रहे हैं, सबको जुमला घोषित कर देंगे."
नीतीश ने कहा, "तीन सौ ज़िले सूखे की चपेट में है लेकिन केंद्र के नेताओं की चिंता है कि बिहार पर कब्ज़ा कैसे करें...दिल्ली पर कब्ज़ा हो गया तो चैन नहीं है."
नीतीश ने मोदी की विदेश यात्राओं पर निशाना साधते हुए कहा, "एक काम नहीं किया, विदेश घूमते रहते हैं. विदेशी नीति की हालत देखिए. नेपाल में हालत देखिए, वहां भी भारत विरोधी स्वर उभर रहे हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








