उबर रेप केस: आज सुनाई जाएगी सज़ा

शिव कुमार यादव

इमेज स्रोत, AP

दिसंबर 2014 में हुए उबर रेप मामले में अदालत दोषी ड्राइवर शिव कुमार यादव को सज़ा सुनाएगी.

20 अक्टूबर को दिल्ली की एक अदालत ने 32 वर्षीय शिव कुमार यादव को महिला यात्री के बलात्कार और उसकी जान ख़तरे में डालने का दोषी क़रार दिया था.

पांच दिसंबर 2014 को बलात्कार उस वक़्त हुआ जब महिला ने गुड़गांव से दिल्ली जाने के लिए उबर टैक्सी ली थी.

सीरिया

इमेज स्रोत, AP

सीरिया में जारी संकट पर चर्चा के लिए विएना में रूस, सऊदी अरब, तुर्की और अमरीका के विदेश मंत्रियों की बैठक होने जा रही है.

सीरिया की सेनाओं और विद्रोहियों के बीच ज़बरदस्त लड़ाई चल रही है और रूस राष्ट्रपति असद को विद्रोहियों से लड़ने में मदद कर रहा है.

फलस्तीनी प्रदर्शनकारी

इमेज स्रोत, AFP

फ़लस्तीनी क्षेत्र रमाला में इसराइली हमलों के ख़िलाफ़ स्थानीय संगठनों ने जुमे की नमाज़ के बाद विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है.

पश्चिमी तट और गज़ा में इसराइल और फलस्तीन के बीच भीषण हिंसा का दौर जारी है.

मैक्सिको तूफ़ान

इमेज स्रोत, Reuters

हरीकेन पैट्रिशिया के शुक्रवार को मेक्सिको के समुद्री तट से टकराने की आशंका है.

मौसम वैज्ञानिक इसे बेहद ख़तरनाक तूफ़ान बता रहे हैं और बड़े नुक़सान की आशंका जताई जा रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>