'गाय वोट दुहने के काम आती है'

भारत में मंहगी होती दालों पर भले ही प्रतिक्रिया कम मिले लेकिन बात गाय की हो तो क्या कहने....ट्वीट् और कमेंट्स की बाढ़ आ जाती है.
बीबीसी हिंदी ने मंगलवार को ट्विटर और फेसबुक पर लोगों से एक लाइन मांगी गाय पर.
गाय पर बढ़ती राजनीति के मद्देनज़र उदाहरण बस ये ही था कि 'गाय एक राजनीतिक प्राणी है.' आप एक पंक्ति बताएं गाय के बारे में.
ट्वीट्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई.
ट्विटर पर कई मज़ेदार ट्विट्स आए तो साथ ही लोगों ने शिकायत भी की कि इससे सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ेगा.
<link type="page"><caption> फेसबुक के कमेंट्स आप यहां पढ़ सकते हैं </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/photos/a.295532330478349.81529.237647452933504/1076797612351813/?type=3&theater" platform="highweb"/></link>और कुछ ट्वीट्स की बानगी यहां देख सकते हैं.

BANKA RAM CHAUDHARY@B_R_Godara- लिखते हैं- अब मैं भारत की सबसे सस्ती जीव हूं. कहीं पर भी भटकती मिल जाऊंगी. बहुत ही सस्ते मेंबिक जाऊंगी..(गाय की व्यथा)
Islam Hussain @islamhussain055- गाय एक राजनीतिक पशु है जो वोट दुहने के काम आता है.
Subham Gupta”shubham150893- कृष्ण के युग में तो गाय की चोरी को लेकर विवाद हो जाते थे.
Bakra defence league@Allahabady- आहट है कैसी?? वक्त कैसा आ गया? बनती थी पहले रोटी जहां गाय के लिए उस मुल्क में रोटी से कोई गाय खा गया..
Aravind@Arav1india- गाय एक बहुउद्देशीय प्राणी है जिसका प्रयोग दूध-दही के लिए करता है, कोई वोट के लिए करता है और कोई मांस के लिए करता है.
Gaurav@gaurav_bikaner- गाय दूध के और मरी गाय वोट के काम आती है.
लाट साहेब@noupdates- गाय तो माता है मगर गाय के नाम पर राजनेता जनता को सताता है.
Ravi R@Godhulibela – गाय अब एक जानवर है जिसे ज़ेड सुरक्षा प्राप्त है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












