'गो हत्या करने वाले का वध पाप नहीं'

पांचजन्य

दादरी में अख़लाक की हत्या और साहित्यकारों की ओर से पुरस्कार लौटाने पर 'पांचजन्य' के स्तभंकार तुफ़ैल चतुर्वेदी का कहना है कि दादरी की घटना 'क्रिया की प्रतिक्रया' है.

'पांचजन्य' को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुखपत्र माना जाता है. हालांकि आरएसएस इससे इनकार करता है.

तुफ़ैल ने बीबीसी से कहा, ''वेदों में साफ़-साफ़ लिखा है कि गो हत्या करने वाले पातकी का वध पाप नहीं है.''

<link type="page"><caption> 'प्राचीन काल में हिन्दू गोमांस खाते थे'</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/04/150402_beef_ban_ambedkar_hindu_ate_cow_rd" platform="highweb"/></link>

उन्होंने बताया कि गो वध करने वालों को सजा देने के बारे में यजुर्वेद में 30.18 पर दिया गया है. वहीं अथर्ववेद में इसका जिक्र 10.1.27 और 8.3.24 पर इसका जिक्र है.

तुफ़ैल ने बताया कि उन्होंने ये सभी जानकारियां अपने फ़ेसबुक पेज पर भी दे रखी हैं.

दादरी कांड

इमेज स्रोत, AFP

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे दादरी के बिसाहड़ा गांव में गाय का मांस खाने के अफ़वाह में सितंबर के अंतिम हफ़्ते में अख़लाक नाम के एक व्यक्ति को उग्र भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला था.

अख़लाक के घर में फ्रिज में मिले मांस को गो मांस बताया जा रहा था. हालांकि बाद में फ़ारेंसिक रिपोर्ट में वो बकरे का गोश्त साबित हुआ.

<link type="page"><caption> भारत में गोहत्या कब, कैसे पाप बना</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/04/150331_beef_history_dnjha_sra_vr" platform="highweb"/></link>

तुफ़ैल चतुर्वेदी इस रिपोर्ट को ग़लत ठहराते हुए कहते हैं, ''ये निश्चित रूप से ग़लत है और सरकारी काम है.''

उन्होंने 'पांचजन्य' के अपने में लेख में कहा है, ''मदरसे और भारत का मुस्लिम नेतृत्व भारत के मुसलमानों को अपनी हर परंपरा से नफ़रत कराना सिखाता है. इन्हीं करतूतों के फलस्वरूप शायद अख़लाक गाय की क़ुर्बानी कर बैठा.''

लेखक

इमेज स्रोत, UDAY PRAKASH FACEBOOK BBC IMRAN QURESHI ASHOK VAJPAYEE

हज़ारों साल पहले लिखे गए वेदों में लिखी बातें आज कितनी प्रासंगिक हैं? इस सवाल पर वो कहते हैं, ''यहां वैदिक क़ानून नहीं चलता, इस मायने में ये प्रासंगिक नहीं हैं. लेकिन वेद का क़ानून कभी नहीं चला है.''

उनके मुताबिक़, ''समाज में नियम-क़ायदे वेदों के मुताबिक़ नहीं बल्कि स्मृतियों के आधार पर चलते चले आए हैं.''

'पांचजन्य' के <link type="page"><caption> सम्पादकीय</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/10/151013_panchjanya_writer_fma.shtml" platform="highweb"/></link> में दादरी कांड के विरोध में पुरस्कार लौटाने वाले साहित्यकारों को 'बुद्धि के स्वयंभू ठेकेदार' और 'सेकुलर ग्रंथि से पीड़ित' बताया गया है.

(तुफ़ैल चतुर्वेदी से बीबीसी संवाददाता विनीत खरे की बातचीत पर अाधारित)

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>