'पीटकर मज़दूर की हत्या' में गिरफ्तारी नहीं

इमेज स्रोत, RAVINDER SINGH ROBIN
- Author, रविंदर सिंह रॉबिन
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
पंजाब के अमृतसर में एक प्रवासी मज़दूर की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या के मामले में अब तक पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
मूल रूप से नेपाल के राम सिंह को एक फ़ैक्ट्री में जंज़ीरों से बांधकर पीटने वाला कथित वीडियो सामने आया था.
शिकायत करने गई तो मिला शव

इमेज स्रोत, RAVINDER SINGH ROBIN
राम सिंह के अंतिम संस्कार के बाद उनकी पत्नी बिलख-बिलखकर रो पड़ीं.
राम सिंह की पत्नी राजी ने बीबीसी को बताया कि 14 अक्तूबर फ़ैक्ट्री का मालिक जसप्रीत दो लोगों के साथ आया था और राम सिंह को अपने साथ ले गया था.
राजी के मुताबिक उन्होंने उसे दिलासा दिया था कि चोरी के एक मामले में संदिग्ध की पहचान करवाकर उसे वापस भेज देंगे.
अगले दिन वह गांववालों के साथ राम सिंह के लापता होने की शिकायत लिखवाने पुलिस स्टेशन पहुंची थी लेकिन पुलिस ने उसे उसके पति का शव थमा दिया.
वीडियो हुआ वायरल

इमेज स्रोत, RAVINDER SINGH ROBIN
15 अक्तूबर को एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमें राम सिंह को 'उल्टा लटकाकर कुछ लोग पीटते' दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में एक मज़दूर एक फ़ैक्ट्री में जंज़ीरों से बंधा उल्टा लटका दिखा रहा है और लोग उसे पीट रहे हैं.
उसके इर्द-गिर्द खड़े लोग हंसते हुए और पंजाबी में गालियां देते हुए दिख रहे हैं.
राजी ने कहा कि पुलिस को तुरंत संदिग्धों को गिरफ्तार कर लोगों के सामने उदाहरण पेश करना चाहिए.
नेपाल से आया था राम सिंह

इमेज स्रोत, RAVINDER SINGH ROBIN
राम सिंह नेपाल के किमतोली से 25 साल पहले खानकोट आकर बस गए थे. 2003 में राजी से विवाह करने के बाद उनके दो बेटे हुए.
राम सिंह के बेटे खानकोट में एक चैरिटेबल स्कूल में पढ़ते हैं. उन्होंने दोनों को सिख बना दिया था.
राम सिंह और उसका परिवार हरपाल सिंह घर पर किराए पर रहता था.
राजी दूसरे लोगों के घरों में काम करती हैं और राम सिंह तीन फैक्ट्रियों में स्वीपर का काम करके गुज़ारा करते थे.
मुआवज़े की मांग

इमेज स्रोत, RAVINDER SINGH ROBIN
गांववाले सरकार से राजी के लिए मुआवज़े की मांग कर रहे हैं.
पुलिस कमिश्नर जतिंदर पाल सिंह औलख ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और संदिग्धों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष राजकुमार ने कहा ,'' राम सिंह लालची फैक्ट्री मालिक की क्रूरता का शिकार हो गया.''
उन्होंने कहा कि आयोग ने मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












