व्यापमं घोटाले में एक और रहस्यमय मौत

व्यापमं

इमेज स्रोत, vipul gupta

    • Author, शुरैह नियाज़ी
    • पदनाम, भोपाल से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले से जुड़े एक और व्यक्ति की मौत रहस्मयी परिस्थितियों में हो गई है.

भारतीय वन सेवा (आईएफ़एस) के सेवानिवृत्त अधिकारी विजय बहादुर का शव ओडिशा के झरसुंगड़ा में रेलवे ट्रैक पर 15 अक्टूबर को मिला.

बीबीसी से बातचीत में ओडिशा पुलिस ने बताया कि विजय बहादुर की मौत चलती ट्रेन से गिरने की वजह से हुई होगी जिसकी सही वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

विजय बहादुर व्यापमं द्वारा आयोजित की गई दो रिक्रूटमेंट परीक्षाओं के पर्यवेक्षक थे.

विजय बहादुर अपनी पत्नी के साथ पुरी में 1978 बैच के आईएफ़एस आधिकारियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए गए थे. वो ट्रेन से भोपाल लौट रहे थे.

सीबीआई जांच की मांग

व्यापमं

ट्रेन में विजय बहादुर के ग़ायब होने की सूचना उनकी पत्नी ने रायगढ़ के पास रेलवे टीटीई को दी थी.

आरटीआई कार्यकर्ता और व्हिसलब्लोअर अजय दुबे ने मांग की है कि इसकी भी जांच सीबीआई द्वारा की जानी चाहिये.

उन्होंने कहा, "किसी व्यक्ति का इतनी रात में ट्रेन से गिरना मामलें को संदिग्ध बनाता है."

मौत का सिलसिला

शिवराज सिंह चौहान

इमेज स्रोत, Other

व्यापमं घोटाले से जुड़े कई लोगों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी जिसकी वजह से मध्य प्रदेश सरकार ने दबाव में घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी.

सीबीआई को जांच सौंपे जाने के बाद मौत का सिलसिला रुक गया था.

विपक्षी कांग्रेस और व्हिसलब्लोअरर्स का आरोप रहा है कि ये सभी मौतें इस घोटाले से जुड़े लोगों को शांत करने के लिये की गई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>