कथित गाय तस्करी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या

इमेज स्रोत, AP
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर ज़िले में ट्रक में गाय लेकर जाने के आरोप में लोगों पर स्थानीय भीड़ ने हमला किया है. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और चार घायल हैं.
ये घटना ज़िला मुख्यालय नाहन से 37 किलोमीटर दूर सराहां क़स्बे में हुई.
सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सौम्या संभाविशन ने बीबीसी से घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है.
पुलिस ने चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतक और घायल उत्तर प्रदेश के सहारनपुर ज़िले के हैं.
स्थानीय संवाददाता अश्विनी शर्मा के मुताबिक ये लोग पंजाब से गाय लेकर उत्तर प्रदेश जा रहे थे.

इमेज स्रोत, AFP
दो एफ़आईआर
इस घटना पर सिरमौर पुलिस ने दो एफ़आईआर दर्ज की हैं.
एक एफ़आईआर ट्रक में गाय लेकर जा रहे लोगों पर की गई हैं. इस एफ़आईआर में हिमाचल प्रदेश काऊ स्लॉटर एक्ट और जानवरों के ख़िलाफ़ हिंसा क़ानून संबंधी धाराएं लगाई हैं.
जबकि मौत के मामले में अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ क़त्ल का केस दर्ज किया गया है.
कई राज्यों में गाय तस्करी और गौहत्या प्रतिबंधित है.
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए.
बीते महीने उत्तर प्रदेश के दादरी में गोमांस खाने की अफ़वाह पर एक मुसलमान की हत्या कर दी गई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












