कैलिफ़ोर्निया में मोदी का भाषण, 10 बड़ी बातें

मोदी

इमेज स्रोत, AFP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैलिफोर्निया में भारतीय समुदाय के सामने अपने भाषण में 'आंतकवाद' से लेकर भ्रष्टाचार तक कई मुद्दों को उठाया.

एक नज़र उनके भाषण की अहम 10 बातों पर.

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Reuters

  • दुनिया भारत के बारे में अपनी सोच बदलने के लिए मजबूर हुई है. जो बदलने के लिए तैयार नहीं हैं वे 21वीं शताब्दी में अप्रासंगिक हो जाएंगे.
  • भारत को लेकर दुनिया की सोच में बदलाव मोदी के कारण नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ देशवासियों की संकल्प शक्ति के कारण आया है.
  • पहले लोग 'ब्रेन ड्रेन' की बात करते थे, लेकिन मैं इसे 'ब्रेन डिपॉज़िट' कहता हूं. ये ब्रेन गेन है जिसे ब्याज़ समेत लौटाने का वक़्त आ गया है.
  • भारत उपनिषद से उपग्रह तक पहुंचा है. कई विभागों में अंतरिक्ष तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है. मंगल मिशन की तरह मैं भी पहली ही बार में सफल रहा.
  • भारत बड़े देशों में सबसे तेज़ गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है, दुनिया भारत के साथ जुड़ने को लालायित है.
  • दुनिया मानने लगी है कि 21वीं सदी भारत की होगी. देश की 65 प्रतिशत जनसंख्या 35 साल की उम्र से कम है.
  • सरकार बनने के 16 महीने के बाद भी भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं. बिचौलियों के दिन लद गए हैं.
  • 'आतंकवाद' और ग्लोबल वॉर्मिंग दुनिया के सामने दो सबसे बड़ी चुनौतियां हैं. भारत हर संकट का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
  • संयुक्त राष्ट्र अभी 'आतंकवाद की परिभाषा' भी तय नहीं कर सका है. 'अच्छे और बुरे आतंकवाद' से मानवता की रक्षा नहीं हो सकती.
  • स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को उनकी जयंती पर याद करते हुए कहा कि वह उन्हें कोटि कोटि नमन करते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>