महिलाएं बढ़ा रही हैं देश में बेरोजगारी?

कक्षा 10 में पढ़ाई जाने वाली सामाजिक विज्ञान की किताब.

इमेज स्रोत, ALOK PUTUL

    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, रायपुर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

क्या महिलाओं के नौकरी करने के कारण देश में बेरोज़गारी बढ़ी है? आपका जवाब चाहे जो भी हो, छत्तीसगढ़ सरकार तो यही मानती है.

राज्य में दसवीं के छात्र-छात्राओं को यही पाठ पढ़ाया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से प्रकाशित दसवीं के बच्चों के लिए अनिवार्य सामाजिक विज्ञान की किताब में 'आर्थिक समस्याएं एवं चुनौतियां' शीर्षक से एक पाठ है.

बेरोज़गारी के नौ कारण

इस पाठ में बेरोज़गारी के नौ कारणों को गिनाते हुए "महिलाओं द्वारा नौकरी" को भी एक कारण बताया गया है.

किताब का पाठ.

इमेज स्रोत, ALOK PUTUL

इस पाठ में कहा गया है, "स्वतंत्रता से पूर्व बहुत कम महिलाएं नौकरी करती थीं. लेकिन आज सभी क्षेत्रों में महिलाएं नौकरी करने लगी हैं, जिससे पुरुषों में बेरोज़गारी का अनुपात बढ़ा है."

इस पूरे मामले की राज्य महिला आयोग से शिकायत करने वाली जशपुर के कांसाबेल इलाके की शिक्षिका सौम्या गर्ग कहती हैं, "मैंने महीने भर पहले इस मामले की शिकायत की थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई."

शिक्षिका सौम्या गर्ग की शिकायत का विवरण.

इमेज स्रोत, COMPUTER PRINT SCRN of COMPLAIN

इस किताब को प्रकाशित करने वाली संस्था पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष और विधायक देवजी भाई पटेल भी मामले को गंभीर बता रहे हैं.

पटेल कहते हैं, "इसकी ज़िम्मेदारी से बचने का सवाल ही नहीं उठता. हम अब एक कमेटी बना कर पूरे मामले की जांच करेंगे, जिससे भविष्य में ऐसी गड़बड़ियां न हों."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>