22 दिनों का युद्ध और 20 आवाज़ें

1965 के भारत पाकिस्तान युद्ध को भारतीय इतिहास में मात्र हाशिए की जगह मिलती है. लोगों की यादों में भी उस युद्ध की वो जगह नहीं है जो शायद 1962 के भारत चीन युद्ध या 1971 के बांगलादेश युद्ध की है. कारण शायद ये है कि इस लड़ाई से न तो हार की शर्मसारी जुड़ी है और न ही निर्णायक जीत का उन्माद.

1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के 52 साल पूरे होने पर बीबीसी हिंदी ने अपनी ख़ास सीरीज़ में इस युद्ध के तमाम पहलूओं को संजोने की कोशिश की. इस युद्ध के बारे में हमने भारत और पाकिस्तान से जुड़े 20 लोगों के अनुभव यहां सुनिए.