बिहार: गृह सचिव समेत कई अधिकारियों के तबादले

निर्वाचन आयोग

इमेज स्रोत, Bhaskar Solanki

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने राज्य के गृह सचिव का तबादला करने का आदेश दिया है.

इसके साथ-साथ नौ ज़िलाधिकारियों और सात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले करने के भी आदेश दिए गए हैं.

चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेश में राज्य के मुख्य सचिव से कहा गया है कि आयोग के निर्देश के मुताबिक़ तबादले पर रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर सौंपी जाए.

सुधीर कुमार नए गृह सचिव

आयोग ने ये पत्र राज्य के मुख्य सचिव और बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजा है.

आयोग ने अमीर सुभानी की जगह 1983 बैच के आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार राकेश को बिहार का नया गृह सचिव नियुक्त किया है. आदेश में कहा गया है कि अमीर सुभानी को सरकार किसी अन्य पद पर नियुक्त कर सकती है.

निर्वाचन आयोग

इमेज स्रोत, Election Commission of India

आचार संहिता लागू करने के बाद चुनाव आयोग के पास अधिकारियों के तबादले का अधिकार होता है.

गृह सचिव के अलावा चुनाव आयोग ने पटना, गया, दरभंगा, कैमूर, पूर्णिया, मधुबनी, कटिहार, लखीसराय और सुपौल के ज़िलाधिकारियों का तबादला भी किया है.

इसी तरह पटना, गया, पूर्णिया, सुपौल, नवादा, लखीसराय और पटना ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया है.

आयोग के ये भी आदेश दिया है कि जिन अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं, उन्हें चुनाव से संबंधित किसी कार्य में न लगाया जाए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.) </bold>