हवालाबाज़ हमारा हिसाब मांग रहे हैं: मोदी

इमेज स्रोत, AFP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी के हवाबाज़ी वाले बयान पर जवाबी हमला करते हुए कहा है कि काले धन के मसले पर हुई सख़्ती से 'हवालाबाज़' परेशान हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था.

उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री ने चुनाव के दौरान जो वादे किए थे उनमें से ज़्यादातर वादे सिर्फ़ हवाबाज़ी ही निकले.

इसके बाद भोपाल में नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा, "एक वक्त था जब भारतीय जनता पार्टी के पास सिर्फ़ दो सांसद थे. उस वक्त के पीएम ने मजाक उड़ाया था. तब 400 सांसदों वाली पार्टी आज 40 पर पहुंच गई है."

हांलाकि मोदी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री का नाम नहीं लिया लेकिन उनके निशाने पर राजीव गांधी थे.

हवाबाज़ बनाम हवालाबाज़

सोनिया गांधी

इमेज स्रोत, AFP

मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस के हाल के हर बयान का जवाब दिया.

मोदी यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा लोगों के खाते में सीधे गैस सब्सिडी पहुंचने से सब्सिडी लेने वालों की तादाद 5 करोड़ की संख्या कम हो गई.

उन्होंने कहा, "सरकार की तिजोरी से पैसा पहले हवालाबाज़ों की जेब में जा रहा था. तो हवालाबाज़ लोग हमारा हिसाब मांग रहे हैं."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>