'संघ ने सरकार को कोई एजेंडा नहीं दिया'

इमेज स्रोत, AFP
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भारतीय जनता पार्टी के साथ तीन दिन की समन्वय बैठक के आख़िरी दिन इस बात से इनकार किया कि बैठक मोदी सरकार के कामकाज की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी.
आरएसएस के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बैठक में मोदी सरकार के कई मंत्रियों ने हिस्सा लिया लेकिन उन्होंने ऐसी कोई बात साझा नहीं की जिससे उनकी पद और गोपनीयता की शपथ टूटती हो.

इमेज स्रोत, EPA
कुछ दिन पहले धार्मिक आधार पर जारी हुए जनगणना के आंकड़ों पर एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि इस विषय पर चर्चा हुई है और संघ इस बारे में अध्ययन करके रिपोर्ट तैयार करेगा जिस पर रांची में अगली बैठक में विमर्श किया जाएगा.
'संघ का एजेंडा'

इमेज स्रोत, PTI
क्या मोदी सरकार संघ के एजेंडे को सही तरीके से बढ़ा रही है, इस बारे में पूछे गए एक सवाल के जबाव में होसबोल ने कहा, ''संघ ने मोदी सरकार को कोई एजेंडा नहीं दिया. मोदी सरकार भारत के लोगों के मन के एजेंडे को लेकर चल रही है.''
भारत-पाकिस्तान संबंधों पर उन्होंने कहा, ''कौरव-पांडव भी भाई-भाई थे. धर्म की संस्थापना के लिए सब करना पड़ता है.''
भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन मांग पर उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे को जल्द सुलझा लेगी.

इमेज स्रोत, AFP GETTY
राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने कहा, ''संघ ने पहले ही कहा कि हिंदू समाज के संत-महात्मा-धर्मात्मा, धर्मसंसद इस विषय को दिशा देते हैं. संघ कार्यक्रम तय नहीं करता. संघ ऐसी डिमांड नहीं करता.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












