पता नहीं, चुनाव लड़ूंगा या नहीं: बाइडन

जो बाइडेन, अमरीकी उपराष्ट्रपति

इमेज स्रोत, Getty

अमरीकी उपराष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वे पक्के तौर पर नहीं जानते कि राष्ट्रपति पद की रेस में उतरने के लिए उनमें 'भावनात्मक ऊर्जा' बची है या नहीं.

अटलांटा में विदेश नीति पर भाषण देते हुए उन्होंने कहा, "मैं आपकी आंखों में झांक कर अभी यह नहीं कह सकता हूं कि मैं यह कर सकता हूं."

डेमोक्रेट बाइडन के बेटे ब्यू की पिछले दिनों कैंसर से मौत हो गई थी.

मीडिया में यह अनुमान लगाया जा रहा था कि बाइडन राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार बनने की रेस में आगे चल रही हिलेरी क्लिंटन को चुनौती देंगे.

क्लिंटन पर उठे सवाल

जो बाइडन अपने बेटे ब्यू के साथ (फ़ाइल फोटो)

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, जो बाइडन अपने बेटे ब्यू के साथ (फ़ाइल फोटो)

उन्होंने कहा, "इस फ़ैसले पर पंहुचने के पहले मेरे लिए सबसे अहम बात यह है कि मेरे परिवार और मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए ज़रूरी भावनात्मक ऊर्जा बची हुई है या नहीं. सवाल है, क्या मैं ऐसा कर सकता हूं?"

बाइडन ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं वाकई नहीं जानता."

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि कुछ डेमोक्रेट नेताओं ने बाइडन से चुनाव लड़ने का आग्रह किया है. हिलेरी क्लिंटन विदेश मंत्री रहते हुए निजी ईमेल अकाउंट के इस्तेमाल पर उठ रहे सवालों से जूझ रही हैं.

बाइडन ने 1988 और 2008 में भी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए चुनाव लड़ा था और दोनों ही बार रेस से हार गए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>