इराक़ मिलकर सुलझाए राजनीतिक संकट: बाइडेन
अमरीका के उप राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल-मलिकी को दूसरे दलों के साथ मिलकर वहाँ चल रहे राजनीतिक संकट को सुलझाना चाहिए.
इराक़ में सुन्नियों के प्रमुख नेता और उप प्रधानमंत्री सालेह अल-मुतलाक़ ने चेतावनी दी थी कि इराक़ में सांप्रदायिक दंगे भड़क सकते हैं.
चरमपंथियों से संबंध के आरोप में फँसे सुन्नी उप राष्ट्रपति तारिक़ अल-हाशमी के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी का वारंट जारी करने कि लिए मुतलाक़ ने शिया राष्ट्रपति अल-मालिकी की निंदा भी की थी.
अल-हाशमी ने चरमपंथियों से संबंध के आरोप का खंडन किया है.








