कश्मीरः पांच चरमपंथी और दो सैनिक मारे गए

भारतीय सेना

इमेज स्रोत, BBC World Service

    • Author, रियाज़ मसरूर
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर

भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में अधिकारियों का कहना है कि दो मुठभेड़ों में पाँच चरमपंथी और दो भारतीय सैनिक मारे गए हैं.

भारतीय सेना ने गुरुवार को कहा कि बीती रात कुपवाड़ा ज़िले के हंदवाड़ा इलाक़े में हुई मुठभेड़ में चार चरमपंथी मारे गए.

सेना के मुताबिक़ इस मुठभेड़ में एक भारतीय सैनिक की भी मौत हुई है.

सैन्य सूत्रों के मुताबिक़ चरमपंथियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने के तुरंत बाद विलगम इलाक़े की नाकाबंदी कर दी गई.

सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि चरमपंथियों ने घात लगाकर हमला किया जिसमें सैनिक की मौत हो गई.

इससे पहले सोपोर में हुई एक मुठभेड़ में इनामी चरमपंथी रियाज़ मारे गए.

एक भारतीय सैनिक की भी इस मुठभेड़ में मौत हो गई.

भारतीय सेना

इमेज स्रोत, AP

अभियान तेज़

भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियां कश्मीर घाटी में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान तेज़ कर दिया है.

पुलिस के मुताबिक़ हाल में अलग-अलग मुठभेड़ों में कम से कम 60 चरमपंथी मारे गए हैं.

पुलिस का कहना है कि गांवों और जंगलों में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान चलाए जा रहे हैं.

हिंसक वारदातों में वृद्धि पर एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने कहा कि इसका मतलब हिंसा में बढ़ोत्तरी नहीं है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>