सेना ट्रेनिंग कैंप में धमाका, 12 जवान घायल

इमेज स्रोत, AFP
- Author, हाज़िक़ क़ादरी
- पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
पुलिस का कहना है कि भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा ज़िले के खरू इलाके में मौजूद आर्मी प्रशिक्षण स्कूल में हुए एक विस्फोट में 12 जवान घायल हो गए हैं. इनमें से छह की हालत गंभीर है.
उन्हें श्रीनगर में मौूजद आर्मी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कॉर्प्स बैटल स्कूल में धमाका शनिवार सुबह हुआ.
सीबीएस राष्ट्रीय राइफल्स की 50वीं बटालियन के कैम्प के भीतर ही है.
सेना ने चरमपंथी हमले की आशंका को नकारते हुए कहा है कि 'धमाका विस्फोटक उपकरण का ग़लत तरीके से इस्तेमाल करने की वजह से हुआ.'
अवंतीपुर के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद इरशाद कहते हैं, ''हमें खरू स्थित सीबीएस में प्रशिक्षण के दौरान धमाका होने की ख़बर मिली थी. कई जवान इस दुर्घटना में घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








