कुंभ मेले में लगी सेल्फ़ी पर 'पाबंदी'

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
नासिक और त्रयम्बकेश्वर में चल रहे कुंभ मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं को सेल्फ़ी खींचने से प्रशासन ने मना कर दिया है.
स्थानीय प्रशासन ने इस मेले में कई जगहों पर सेल्फ़ी लेने पर पाबंदी लगा दी है.
एक रिसर्च में यह बात सामने आई कि सेल्फ़ी लेने के लिए लोगों के रुकने से धक्का-मुक्की और भगदड़ हो सकती है. शाही स्नान के वक़्त ये ख़तरा और अधिक हो सकता है.
रिसर्च करने वाली कंपनी कुंभाथन के सीईओ संदीप शिंदे ने कहा, ''13 जुलाई से आंकड़े जुटाए जा रहे थे. उन्होंने पाया कि लोग सेल्फ़ी लेने के लिए रुक जाते हैं. साथ ही वे सेल्फ़ी के लिए ख़तरनाक जगहों पर चढ़ते हैं. ऐसे में वो अपने साथ-साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डालते हैं.''
हालांकि उन्होंने साफ़ किया कि सेल्फ़ी पर पाबंदी सिर्फ़ शाही स्नान के दौरान ही लागू होगी.
नासिक में 13 और 18 सितंबर और त्रयम्बकेश्वर में 13 और 25 सितंबर को शाही स्नान होना है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>










