भारतीय शेयर बाज़ार में फिर भारी गिरावट

इमेज स्रोत, AFP
मंगलवार का दिन भारतीय शेयर बाज़ारों के लिए बुरी ख़बर लेकर आया.
मुंबई शेयर बाज़ार के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ़्टी में भारी गिरावट दर्ज हुई.
बीएसई का सेंसेक्स 586 अंक नीचे गिरकर 25696 पर बंद हुआ, जबकि निफ़्टी 185 अंक नीचे गिरकर 7785 पर बंद हुआ.
एक समय बीएसई का सेंसेक्स क़रीब 700 अंक नीचे गिर गया था, जबकि निफ़्टी एक समय 7750 के नीचे तक चला गया.
बाज़ार में आई गिरावट के पीछे अप्रैल और जून की तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के कमज़ोर आँकड़े और चीन की अर्थव्यस्था को लेकर बाज़ार में चल रही आशंकाओं का अहम योगदान रहा.
बिकवाली
एशिया और यूरोप के बाज़ारों में भी गिरावट का दौर चल रहा है. जापान का निकेई मंगलवार को चार फ़ीसदी तक नीचे गिरकर बंद हुआ.
मुंबई शेयर बाज़ार सोमवार को 26,283.09 अंक पर बंद हुआ था. मंगलवार को बीएसई एक समय 25,913.57 तक पहुँच गया.
बैंकिंग, मेटल, कैपिटल गुड्स और रियालिटी सेक्टर में भारी बिकवाली देखी गई, जबकि आईटी, टेक्नॉलॉजी के अलावा मीडिया और एंटरटेन्मेंट के शेयरों के प्रति लोगों की रुचि दिखी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













