राखी पर क्या किया सुषमा, प्रियंका, मल्लिका ने

रक्षाबंधन पर राखी बंधवाते मोदी

इमेज स्रोत, Narendra Modi Facebook

शनिवार को भारत में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी को स्कूल की बच्चियों ने राखी बांधी. मोदी ने इस अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें दी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रक्षाबंधन पर सभी को बधाई दी है.

उन्होंने कहा ''सभी बहनों की सुरक्षा की दुआ करता हूँ. अपनी छोटी बहन से राखी बंधवाने हरिद्वार उसके घर जा रहा हूँ.''

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Office Of RG Facebook

राहुल गांधी ने भी प्रियंका वाड्रा के साथ फ़ेसबुक पर अपनी तस्वीर पोस्ट की.

सुषमा स्वराज वैंकय्या नायडू को राखी बांधते हुए

इमेज स्रोत, M Venkaiah Naidu Twitter

इस अवसर पर देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शहरी विकास मंत्री वैंकय्या नायडू को राखी बांधी.

रक्षाबंधन

इमेज स्रोत, Other

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की और कहा कि वे उन्हें आज मिस कर रही हैं.

सोनाक्षी सिन्हा

इमेज स्रोत, Niluer qureshi

कपिल शर्मा ने सोनाक्षी सिन्हा को रक्षाबंधन की बधाई दी तो, सोनाक्षी ने जवाब दिया, ''अरे वाह! आज सामने से बधाई दी. मुझे यक़ीन नहीं हो रहा है.''

मल्लिका शेरावत

इमेज स्रोत, Other

मल्लिका शेरावत ने अपने छोटे भाई के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर फ़ेसबुक पर पोस्ट की.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>