आप ने दो सांसद निलंबित किए

इमेज स्रोत, httpparliamentofindia.nic.in
आम आदमी पार्टी ने पंजाब से अपने दो सांसदों को पार्टी से निलंबित कर दिया है.
पार्टी प्रवक्ता दीपक वाजपाई ने बीबीसी को बताया, "धरमवीर गांधी और हरिंदर सिंह खालसा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निलंबित किया गया है."
उन्होंने कहा कि पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में ये फ़ैसला लिया है..

इमेज स्रोत, AamAadmiParty
उन्होंने बताया कि दोनों नेता लंबे समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे और पंजाब में पार्टी को नुक़सान पहुँचा रहे थे.
आगे की कार्रवाई के लिए पीएसी ने अपना फ़ैसला पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के पास भेज दिया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








