सदी के अंत तक डूब सकती है मुंबई

मुंबई

इमेज स्रोत, AP

नासा ने कहा है कि सदी के अंत तक जलस्तर तीन फ़ीट तक बढ़ जाएगा जिससे समुद्र के किनारे बसे शहरों जैसे मुंबई, न्यूयार्क और टोक्यो के डूब जाने का ख़तरा है.

दुनियां के 15 बड़े शहरों में से 11 समंदर के किनारे बसे हैं.

गुरूवार को जारी एक इंफोग्राफ़िक में नासा ने कहा समुद्रों के अधिक गर्म होने के कारण जलस्तर 3 फ़ीट तक की बढ़ोतरी हो सकती है.

20वीं शताब्दी के आरंभ में समुद्र में जलस्तर 8 इंच तक बढ़ा था.

ग्रीन हाउस गैस

मुंबई

इमेज स्रोत, AP

नासा का कहना है कि मनुष्यों द्वारा वातावरण में छोड़ी जा रही ग्रीन हाउस गैस का 90 प्रतिशत हिस्सा समुद्र में चला जाता है.

इस कारण हाल के वर्षों में वातावरण में बदलाव आए हैं और पृथ्वी पर मौजूद बर्फ तेज़ी से पिघल रही है.

न्यूयार्क शहर

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, समुद्र से सटा हुआ है न्यूयार्क शहर

अरबों का नुक़सान

मुंबई में उफान पर है समुंदर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, मुंबई में जुलाई के महीने में तेज़ समुद्री लहरें तट से टकराती हुई.

समुद्र के जलस्तर के बढ़ने का मतलब होगा कि पानी पहले निचले इलाकों में घुसेगा.

इसके बाद समुद्री तूफ़ान, और ऊंचे समुद्र की ओर से आने वाले तूफ़ानों के कारण पानी अंदर ऊपरी इलाकों तक पहुंचेगा.

टोक्यो शहर

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, टोक्यो शहर

इस तरह के कारणों से समुद्र तट पर बसे शहरों में बाढ़ जैसी मुसीबतों के कारण अभी सालाना (6 बिलीयन डालर) 66 अरब रूपयों का नुक़सान हो रहा है.

यह आंकड़ा 2050 तक बढ़ कर सालाना (6 ट्रिलीयन डालर) 66 ख़रब रूपये तक हो सकता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>