गोताखोर को मिला लाखों डॉलर का ख़ज़ाना

ख़ज़ाना मिला

इमेज स्रोत,

कितना अच्छा हो कि आप जिस चीज़ की तलाश में लंबे समय से भटक रहे हों, वो आपको आसपास ही मिल जाए.

ऐसा ही कुछ हुआ फ्लोरिडा के गोताखोर विलियम बार्ट्लेट के साथ.

यूं तो वे ख़ज़ाना तलाश करने के लिए गहरे समुद्र में गोता लगाते रहे हैं.

लेकिन ख़ज़ाना उन्हें मिला, तो अटलांटिक महासागर के तट के क़रीब ही.

क़ीमत

विलियम बार्ट्लेट को सोने के 350 स्पैनिश सिक्के तट से एक मीटर दूरी पर ही रेत में दबे हुए मिले.

18वीं सदी के ये 350 सोने के सिक्कों की कीमत लगभग 45 लाख डॉलर बताई जा रही है.

फ्लोरिडा के तट के पास ही समुद्री सतह में ये करीब तीन सौ साल से पड़े थे.

तीन सौ साल पहले क्यूबा से स्पेन जाने वाले 11 विशाल स्पानी जहाज़ एक भयानक तूफ़ान में डूब गए थे.

ये सोने के सिक्के इन्हों जहाज़ों के हैं.

दुर्लभ

गोताखोर

इमेज स्रोत,

इमेज कैप्शन, गहरे समुद्र में ख़ज़ाने की तलाश करना फ्लोरिडा में काफी लोकप्रिय है

इसी साल जून में समुद्र में ख़ज़ाना ढूंढने वालों को सोने के पचास सिक्के मिले थे जिनकी क़ीमत करीब दस लाख डॉलर है.

फ्लोरिडा के आसपास के समुद्र में ख़ज़ाना ढूंढना वहां के लोगों का पसंदीदा शगल है.

अमरीका के कानून के तहत, इस खज़ाने का 20 फीसदी हिस्सा फ्लोरिडा के सरकारी कोष में जाएगा.

विलियम ने ये तो नहीं बताया कि इसमें से कितनी राशि उनके हिस्से आएगी लेकिन एक स्थानीय अख़बार को दिए इंटरव्यू में विलियम ने कहा, "मैं तो सिर्फ एक नाव में रहने वाला आदमी हूं जो असल में एक सपने को जी रहा है."

ब्रेंट ब्रिसबेन के पास डूबे हुए जहाज़ों के अवशेषों के मालिकाना हक़ है.

सिक्के

उनका कहना था कि इस ख़ज़ाने में शाही 'एस्कुदोस' के आठ दुर्लभ सिक्के भी हैं.

इससे पहले माना जाता था कि अब ऐसे सिर्फ 20 सिक्के ही बचे हैं.

ब्रिसबेन ने बताया कि ये सिक्के उस वक्त की सिक्का ढलाई के उत्कृष्ट नमूने हैं.

इन्हें स्पेन के राजा के शाही आदेश पर ही बनाया गया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक क</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>रें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>