गुजरात : सूरत और पाटन में कर्फ़्यू हटा

- Author, अंकुर जैन
- पदनाम, अहमदाबाद से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
गुजरात में पटेल आरक्षण पर हुए प्रदर्शन के बाद शुरू हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के तीन शहरों में कर्फ़्यू लगा हुआ है. मोबाइल सर्विसेज़ की कई सेवाओं जैसे एसएमएस और इंटरनेट को बंद कर दिया गया है.
अहमदाबाद के नौ पुलिस थाना क्षेत्रों के अलावा मेहसाणा, नवसारी और कड़ी में लगा कर्फ़्यू अभी भी जारी है. जबकि सूरत और पाटन से कर्फ़्यू पूरी तरह हटा लिया गया है.
दूसरी ओर पटेलों के नेता हार्दिक पटेल ने मौतों के लिए 'जिम्मेदार' पुलिसकर्मियों को 48 घंटें के भीतर निलंबित करने और मारे गए लोगों के परिवार को 30-30 लाख रुपए का मुआवज़ा दिए जाने की मांग की है.
उन्होंने किसानों से अपील की है वे शहरों में दूध और सब्ज़ियों की सप्लाई बंद कर दें. गुजरात के पटेल समुदाय में कृषकों की बड़ी तादाद है.

इमेज स्रोत, Reuters
राज्य में सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए सरकार ने सेना को बुला लिया था.
हथियार जमा करें
राजकोट के पुलिस कमिश्नर मोहन झा ने लोगों से लाइसेंस वाले हथियारों को पुलिस के पास जमा करवाने की अपील की है.
बीती रात सूरत में घायल हुए एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. वहीं बनासकांठा में दो पीड़ित परिवारों ने अस्पताल से शव लेने से इंकार कर दिया है. उन्होंने इस मौत के लिए ज़िम्मेदार पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की है.

इमेज स्रोत, AP
प्रदर्शन
सूरत में बुधवार रात लोगों की भीड़ को तित्तर बित्तर करने के लिए आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया गया और प्रदर्शनकारियों ने एक मॉल में तोड़ फोड़ की.
वहीं वापी में एक बस जलाने की घटना भी सामने आई है. यहां रेलपटरियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है जिसकी वजह से दिल्ली से अहमदाबाद आने वाली गाड़ियों को आबू में ही रोकना पड़ा.

इमेज स्रोत, ANKUR JAIN
इन इलाकों में छुटपुट पथराव और झड़प की खबरें भी सामने आई है.
अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षण की मांग को लेकर पटेल समुदाय ने 25 अगस्त को एक रैली निकाली थी.
अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में हुए आयोजन में हज़ारों की संख्या में लोग सूबे के अलग-अलग हिस्सों से शामिल हुए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindihttps://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>












