मेरा भारत महान है क्योंकि...

स्वतंत्रता दिवस पर स्ट्रीट प्ले

इमेज स्रोत, AFP

15 अगस्त के दिन जब भारत स्वतंत्रता दिवस मना रहा है सोशल मीडिया पर एक अलग ही विषय ट्रेंड कर रहा है.

लोग #मेरा_भारत_महान_है_क्योंकि हैशटैग का इस्तेमाल कर बता रहे हैं कि उन्हें क्यों लगता है कि उनका देश महान है.

इनमें से कुछ टिप्पणियां तो बेदह अटपटी हैं, जबकि कुछ आम आदमी की मुश्किलों को सामने लाने की कोशिश.

लखन डांगवाल कहते हैं, ''क्योंकि यह जुगाड़ प्रधान देश है.''

जुगाड़ से चलता रेडियो स्टेशन

इमेज स्रोत, Prashant Ravi

इमेज कैप्शन, जुगाड़ से चलता रेडियो स्टेशन

तेजस बरोट लिख रहे हैं, ''वैसे भारत महान होने की कोई एक वजह नहीं है, पर सबसे बड़ी वजह है कि "दिल है हिंदुस्तानी."

हिमांशु राजपूत ने लिखा है, ''क्योंकि यहाँ बीवी ने लौकी बनाई हो या करेला, ज़िम्मेदार भारत सरकार है, बाकी हम तो दूध के धुले हुए हैं जी.''

फंकी नैना ट्विटर हैंडल ने लिखा है, ''यहां लोग पहले स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते है..... फ़िर देश की बुराई करना शुरू कर देते हैं.''

कुछ लोग तो ख़ासे नाराज़ भी लग रहे हैं.

भारतीय मुद्रा

सपना अग्रवाल ने लिखा है, ''क्योंकि यहाँ मक्का 10-12 रुपए किलो बिकता है और उसका बना पॉपकार्न 50 रुपए में 200 ग्राम.''

वीरेंद्र बरार कह रहे हैं ''क्योंकि यहां सौ में से नब्बे बेईमान हैं.''

वाराणसी लाइव नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा है, ''क्योंकि जहाँ लड़की पैदा होने पर आज भी बाप उसकी शादी में दिए जाने वाले दहेज़ को सोच कर परेशान हो जाता है.''

स्वतमत्रता दिवस

इमेज स्रोत, AP

रचना मलिक कहती हैं, ''क्योंकि यहां अब भी ताकत पुरुष के ही हाथ में हैं, और महिलाओं को आज भी परेशानी झेलनी पड़ती है.''

अंगद सिंह लिख रहे हैं, ''मेरा भारत महान है क्योंकि सब हमारे महान पूर्वजों का योगदान है, पर क़ानूनों के बढते दुरूपयोग का क्या आपको ज्ञान है.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>