चोरी हुई 100 करोड़ की पेंटिंग लौटाई

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, AFP

अमरीकी अधिकारियों ने पाब्लो पिकासो की एक ऑयल पेंटिंग फ्रांस को लौटा दी है. ये पेंटिंग 14 साल पहले पेरिस के म्यूजियम से चोरी हो गई थी.

ला कॉयफियूस (दि हेयर ड्रेसर) नाम की पेंटिंग पिकासो ने 1911 में बनाई थी.

करीब डेढ़ करोड़ डॉलर (करीब 98 करोड़ रुपए) मूल्य की इस पेंटिंग को दिसंबर 2014 में अमरीका के न्यू जर्सी में तब बरामद किया गया था, जब इसे बेल्जियम से नेवार्क लाया जा रहा था.

क़ीमत लिखी थी 37 डॉलर

इस पर लगी चिट में इसे महज एक हस्तशिल्प बताया गया था और इसकी कीमत लिखी गई थी 37 डॉलर.

अमरीकी इमिग्रेशन और कस्टम विभाग (आईसीई) के अधिकारियों ने इस पेंटिंग को वॉशिंगटन में फ्रांसिसी दूतावास को सौंपा है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने आईसीई की निदेशक सारा सलदाना के हवाले से कहा, “हम बहुत खुश हैं कि इसे फिर से दुनिया को दिखाया जाएगा.”

इस पेंटिंग को आख़िरी बार जर्मनी के म्यूनिख में 1988 में देखा गया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>