पाब्लो पिकासो की अनदेखी तस्वीर

पाब्लो पिकासो सेल्फ पोट्रेट

इमेज स्रोत,

इमेज कैप्शन, तस्वीर में बाईं तरफ पाब्लो पिकासो का सेल्फ़ पोट्रेट है तो दाईं तरफ़ फ्रांसिस बैकन ने ख़ुद को कैनवास पर उतारा हुआ है.

इस हफ़्ते लंदन में महान स्पैनिश चित्रकार पाब्लो पिकासो का एक सेल्फ-पोट्रेट एक प्रदर्शनी में पेश किया जा रहा है.

उनके बनाए इस चित्र को अब तक सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है.

पिकासो ने अपना ये पोर्टेट 1901 में बनाया गया था जिसका नाम है 'यो पिकासो'.

पोट्रेट में 30 साल के पाब्लो को दिखाया गया है जो मोमबत्ती की रोशनी में तस्वीर बनाते हुए सीधे दर्शकों को देख रहे हैं.

पिकासो की रचना

इमेज स्रोत, AP

इस रचना को 1969 में फ्रांसिस बैकन के सेल्फ-पोट्रेट और ज्यॉफ़ कून्स और डैमियन हिर्स्ट की सेल्फ-पोट्रेट रचनाओं के साथ पेश किया जा रहा है.

बैकन के सेल्फ पोट्रेट को लंदन में 50 सालों तक सार्वजनिक रूप से नहीं प्रदर्शित किया गया था.

सेल्फ़ पोट्रेट की यह प्रदर्शनी ओर्डावास गैलरी में 13 दिसंबर तक चलेगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>