छेड़छाड़ के आरोप में एआईजी निलंबित

इमेज स्रोत, AP
- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, रायपुर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
छत्तीसगढ़ में एक महिला सब इंस्पेक्टर से छेड़छाड़ के आरोप में एक सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) को निलंबित कर दिया गया है.
गृह विभाग के उप सचिव डीके माथुर के अनुसार, “जांच रिपोर्ट के अनुसार संजय शर्मा का कृत्य यौन उत्पीड़न की श्रेणी में आता है. इन्हें जनहित में पद पर बनाये रखना उचित नहीं है.”
डीके माथुर का कहना था कि पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर काम कर रहे संजय शर्मा के ख़िलाफ़ इसी साल 7 अप्रैल को एक महिला सब इंस्पेक्टर ने लिफ्ट में छेड़छाड़ का आरोप लगाया था.
महिला सब इंस्पेक्टर ने आरोप लगाया था कि संजय शर्मा उन्हें एसएमएस भेज कर परेशान करते थे और कार्यालय में भी आपत्तिजनक टिप्पणी करते थे.
जांच कमेटी
इस मामले में पुलिस महानिदेशक के आदेश के बाद एक जांच कमेटी गठित की गई थी, जिसने तीन महीने में रिपोर्ट पेश की.
रिपोर्ट के बाद संजय शर्मा को तत्काल पद से निलंबित कर दिया गया.
संजय शर्मा से संपर्क करने की कोशिश के बावजूद उनका पक्ष नहीं मिल सका.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












