मंत्री की पत्नी की जगह किसी और ने दी परीक्षा

इमेज स्रोत, dpr cg
- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, रायपुर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षा मंत्री केदार कश्यप की पत्नी शांति कश्यप की जगह कथित रुप से किसी और महिला द्वारा परीक्षा दिए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. विपक्षी दल कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री केदार कश्यप से इस्तीफे की मांग की है.
मंगलवार को बस्तर के लोहण्डीगुड़ा में एमए अंग्रेजी के प्रश्न पत्र की परीक्षा के समय यह गड़बड़ी उजागर हुई.
परीक्षा केंद्र के अधीक्षक हेमराव खापर्डे ने कहा, "स्कूली शिक्षा मंत्री केदार कश्यप की पत्नी शांति कश्यप की जगह कोई और परीक्षा दे रहा था. जब तक हम कुछ समझ पाते, वह महिला वहां से चली गई. हमने इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी है."

इमेज स्रोत, dpr cg
इस घटना के बाद पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर बंशगोपाल सिंह ने पूरे मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति बनाई है. यह समिति 24 घंटे के भीतर पूरे मामले की रिपोर्ट पेश करेगी.
इस घटना के सामने आने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने स्कूली शिक्षा मंत्री केदार कश्यप को बर्खास्त करने की मांग की है. पार्टी के प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा, "इस घटना ने साबित कर दिया है कि राज्य में शिक्षा का क्या हाल है. मुख्यमंत्री ने अगर शिक्षा मंत्री को बर्खास्त नहीं किया तो हम पूरे राज्य में आंदोलन शुरु करेंगे."
दूसरी ओर स्कूली शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने पूरे मामले से अनभिज्ञता जताई है. उन्होंने बीबीसी से बातचीत में कहा कि उन्हें यह भी नहीं पता कि उनकी पत्नी कोई परीक्षा दे रही हैं.
केदार कश्यप का कहना था, "पत्नी से मेरी बात नहीं हो पाई है. मेरी पत्नी गांव में हैं, जबकि मैं वहां से दूर आज भाजपा के एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने आया हूं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












